प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करना था। लेकिन, घने कोहरे के कारण कम दृश्यता होने की वजह से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के तहेरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका। पीएम मोदी ने बंगाल दौरे में नादिया जिले में आने वाले राणाघाट की रैली को मोबाइल से संबोधित किया। जहां उन्होंने 3200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एसआईआर के मुद्दे को लेकर बंगाल सरकार को घेरा है।<br /><br /><br />#PMModi #NarendraModi #WestBengal #BengalPolitics #RanaghatRally #NadiaDistrict #DevelopmentProjects #InfrastructureBoost #₹3200Crore #PoliticalSpeech #FogAlert #LowVisibility #IndiaPolitics #BreakingNews<br />
