Surprise Me!

पिंक आउटफिट में Ridhi Dogra का दिखा सॉफ्ट और नेचुरल ग्लैम लुक, बोलीं "Self talk हो तो ऐसा हो"

2025-12-20 13 Dailymotion

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने शनिवार को अपनी कुछ एलिगेंट और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं, जिनमें वे हल्की सी मुस्कुराहट के साथ ग्लैमरस अंदाज में कैमरे को पोज देती दिख रही हैं। उन्होंने आउटफिट में पिंक कलर का स्वीलेस सूट वियर किया हुआ, जो काफी कैजुअल और स्टाइलिश दिख रहा है। हांथो में रिस्ट वॉच, रिंग्स और कानों नें बड़े इयररिंग्स उनके लुक्स में क्लासिक और ट्रडिशनल टच दे रहे हैं। इसके साथ उनका लाइट एंड ग्लोइंग मेकअप उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रिद्धि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो 'मर्यादा: लेकिन कब तक' से की थी। उनकी आखिरी थिएट्रिकल फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' है , जो कि साल 2024 में रिलीज हुई थी। हाल ही में वे इंडियन ड्रामा-थ्रिलर वेब सीरीज 'कुल' में नजर आ रही हैं, जिसमें वे काव्या के किरदार में दिख रही हैं। ये सीरीज 2 मई साल 2025 को स्ट्रीम हुई है।<br /><br /><br />#RiddhiDogra #IndianActress #ElegantLook #GlamorousStyle #PinkOutfit #SleevelessSuit #CelebrityFashion #StylishVibes #GlowingMakeup #ClassicAccessories #StatementEarrings #FashionInspiration #BollywoodStyle #TVStar #WebSeriesActress #IndianFashion #ModernEthnic #GracefulSmile #SocialMediaPost #CelebrityStyle #OOTD #FashionTrends #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon