India T20 World Cup Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी है, उसमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। फॉर्म से जूझ रहे या स्ट्राइक रेट के चलते सवालों में घिरे शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की किस्मत चमक गई है और उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है। इस बार टीम इंडिया की कमान 'मिस्टर 360' यानी Suryakumar Yadav (सूर्या) के हाथों में होगी। यह फैसला बताता है कि बोर्ड अब टी20 फॉर्मेट में नए और आक्रामक नेतृत्व की ओर देख रहा है। इस वीडियो में देखिए पूरी टीम लिस्ट (Team India Squad List) और जानिए आखिर गिल को क्यों ड्रॉप किया गया और क्या उनका टी20 करियर अब खतरे में है? <br /> <br />#T20WorldCup #ShubmanGill #IshanKishan #SuryakumarYadav #IndiaT20WorldCupSquad<br /><br />~HT.96~
