इस वक्त दिल्ली भयंकर तरीके से कोहरे की गिरफ्त में आ चुकी है। सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य हो चुकी है। कोहरे और प्रदूषण की चादर ने राजधानी को चारों ओर से घेर लिया है। बेहरहाल अब ये बस एक समस्या नहीं, बल्कि जी का काल बन चुकी है और दिल्लीवासी इस जहरीली हवा में घुट-घुटकर सांस लेने को मजबूर है। दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर बेहद खराब था। दिल्ली-NCR के कआ इलाकों में AQI 400+ जा चुका है। ऐसे में आइए प्रदूषण पर आम लोगों की राए सुनते हैं... <br /> <br />#DelhiPollution #AirQualityIndex #DelhiNCRSmog #OneindiaHindi #DelhiPollutionGroundReport #Delhi #AQI #IMD<br /><br />~HT.410~ED.276~
