नई दिल्ली : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने क्रिसमस को लेकर कहा कि आज हम तेलंगाना में क्रिसमस इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इसके लिए सोनिया गांधी ने बलिदान दिया है। रेवंत रेड्डी के इस बयान ने सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। इस मामले पर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि चाटुकारिता की भी हद होती है।<br /><br /><br />#TelanganaCM #RevanthReddy #ChristmasStatement #SoniaGandhi #PoliticalReactions<br />#Congress #BJP #TelanganaPolitics #IndianPolitics #VOReaction<br />
