पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायक जाकिर हुसैन ने एक करोड़ की लागत से श्री कृष्ण मंदिर बनाने की घोषणा की है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक और उद्योगपति जाकिर हुसैन ने घोषणा की है कि वो श्री कृष्ण मंदिर बनवाएंगे जिसकी लागत 1 करोड़ रुपए होगी। इसके साथ ही वो मुर्शिदाबाद में मोहम्मदी मस्जिद भी बनवाएंगे। जाकिर हुसैन मुर्शिदाबाद निर्वाचन क्षेत्र के जंगीपुर से टीएमसी के विधायक हैं। अब इस ऐलान के बाद से बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जबकि कांग्रेस टीएमसी विधायक के बयान से किनारा कर लिया है। <br /><br /><br />#WestBengal, #MurshidabadMandirMasjid , #JakirHossain, #MuslimNews, #WestBengalPolitics, #TMCMLAZakirHussainStatement, #MohammadiMosqueConstruction, ShriKrishnaTempleannouncement, #BabriMasjid
