भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को हाल ही में उनके कपड़ों को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा — जो इस बात की याद दिलाता है कि आज भी महिलाओं, खासकर सार्वजनिक हस्तियों, को उनकी उपलब्धियों से ज़्यादा उनकी शक्ल-सूरत और पहनावे के आधार पर आंका जाता है। यह वीडियो भारत में बॉडी शेमिंग की संस्कृति, महिला खिलाड़ियों और सेलेब्रिटीज़ को बार-बार निशाना बनाए जाने, और इस सोच को बदलने की ज़रूरत पर बात करता है। खेल से लेकर सिनेमा तक, यह चर्चा एक घटना से आगे बढ़कर उस मानसिकता पर सवाल उठाती है जो अपमान को ‘राय’ के नाम पर सामान्य बना देती है। <br /> <br />#smritimandhana #stopbodyshaming #respectwomen #womeninsports #sexisminindia #onlinetrolling #womenathletes #misogyny #bodypositivity #digitalharassment #womenempowerment<br /><br />~HT.178~
