मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी रखा है। हालांकि अभी पार्टी के झंडे और चुनाव चिन्ह पर संदेह बना हुआ है। पार्टी बनाने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि जल्द ही उनकी पार्टी के झंडे पूरे बंगाल में लहरा रहे होंगे। हुमायूं कबीर के पार्टी बनाए के बाद एनडीए नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं...एनडीए नेताओं की मानें तो हुमायूं कबीर से ममता ने मुस्लिमों के वोट बचाने के लिए पार्टी बनवाई है। <br /><br />#Humayun, #JantaUnnayanParty, #Newpoliticalparty, #WestBengalelections, #294seats, #Politicalannouncement, #Kolkatapolitics, #Humayunpartylaunch, #Upcomingelections, #WestBengal #politicalnews, #KolkataNews
