Surprise Me!

Supreme Court On Aravalli Hills Mining Controversy: फैसले से डर का माहौल, पूरा सच सामने

2025-12-23 40 Dailymotion

Aravalli Hills की नई परिभाषा ने पूरे उत्तर भारत में खलबली मचा दी है. क्या 100 मीटर के इस नए नियम से अरावली की पहाड़ियाँ हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी और दिल्ली-NCR रेगिस्तान बन जाएगा? जानिए इस विवाद की पूरी इनसाइड स्टोरी। <br />सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली पहाड़ियों की परिभाषा बदलने के फैसले के बाद राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। केंद्र सरकार की सिफारिश पर अब केवल 100 मीटर (328 फीट) से ऊंचे हिस्से को ही 'अरावली पहाड़ी' माना जाएगा। पर्यावरणविदों का दावा है कि इस 'मनमाने' पैमाने से खनन माफिया और बिल्डर्स के लिए रास्ते खुल जाएंगे, जिससे छोटी पहाड़ियां और झाड़ियां पूरी तरह खत्म हो सकती हैं।#AravalliHills #SupremeCourt #SaveAravalli #OneindiaHindi

Buy Now on CodeCanyon