Rajasthan के Jalore जिले की Sundhamata Patti पंचायत ने 15 गांवों की महिलाओं और लड़कियों के स्मार्टफोन use पर पूरी तरह ban कर दिया है। पंचायत के मुताबिक अब महिलाएं केवल की‑पैड मोबाइल phones इस्तेमाल कर सकेंगी, और कैमरा या smartphone लेकर जाना strictly prohibited रहेगा। यह rule 26 January 2026 से लागू होगा। पढ़ाई करने वाली छात्राओं को घर के अंदर phone use करने की permission है, लेकिन बाहर नहीं। समाज में इस फैसले को लेकर विरोध शुरू हो गया है और कई लोग इसे महिलाओं की freedom और rights का violation बता रहे हैं।#Women #SmartphoneBan #RajasthanNews #DigitalRights #VillageRules #filmibeat<br /><br />~HT.178~
