Year Ender 2025: एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सिर्फ हिट शोज और फिल्में ही नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सीज भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कई बार तो ये कंट्रोवर्सीज फिल्मों की सक्सेस से भी ज्यादा चर्चा बटोर लेती हैं। साल 2025 में कई ऐसे विवाद सामने आए जिसने फैंस को हैरान कर दिया। साल 2025 में कहीं बॉलीवुड के स्टार सैफ अली पर उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला हुआ, तो वहीं बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर अफवाहें बनी रहीं। कुछ सेलेब्स को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। ये साल सिर्फ बॉक्स ऑफिस और अवॉर्ड शो तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कई बड़े विवादों, कानूनी झगड़ों और सेलेब्रिटीज की पर्सनल लाइफ से जुड़े मामलों की वजह से भी चर्चा में रहा।<br /><br />#YearEnder2025 #BollywoodControversy #EntertainmentNews #CelebrityNews #SaifAliKhan #DeepikaPadukone #HeraPheri3 #PareshRawal #AkshayKumar #DiljitDosanjh #BollywoodUpdate #IndianCinema #FilmControversy #CelebrityScandal #Govinda #KarismaKapoor #KamalHaasan #SocialMediaBuzz #FWICE #Bollywood2025 #TrendingNews #EntertainmentWorld #IANS<br />
