नई दिल्ली : 25 दिसंबर को पूरे देश में धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। इसको लेकर देश भर में भारी उत्साह देखने को मिला। लोग 24 दिसंबर की रात से ही जश्न में डूबे नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर नई दिल्ली की कैथेड्रल चर्च जाकर प्रार्थना की और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि क्रिसमस आपके जीवन में नई आशा, गर्मजोशी और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता लेकर आए। इस दौरान देशभर की तमाम चर्चों में भारी भीड़ देखने को मिली। <br /><br /><br />#Christmas #ChristmasCelebration #ChristmasInIndia #MerryChristmas #FestiveSpirit #HopeAndKindness #PMModi #ChristmasJoy #SeasonOfGiving #December25<br />
