भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। भारत ने अमेरिका के सामने अपना अंतिम प्रस्ताव रख दिया है। भारत की मांग है कि उस पर लगाए गए कुल 50% टैरिफ को घटाकर 15% किया जाए, जबकि रूसी कच्चे तेल की खरीद पर लगाए गए अतिरिक्त 25% दंडात्मक शुल्क को पूरी तरह हटाया जाए। <br /> <br /> <br />सूत्रों के मुताबिक, यह प्रस्ताव अमेरिका के लिए एक स्पष्ट अल्टीमेटम के रूप में देखा जा रहा है। यदि इन शर्तों पर सहमति नहीं बनती है, तो व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत अटक सकती है। <br /> <br /> <br />दोनों देशों के बीच गहन बातचीत जारी है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने संकेत दिया है कि समझौता जल्द संभव है, हालांकि किसी निश्चित समयसीमा का खुलासा नहीं किया गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नए साल से पहले ट्रंप प्रशासन क्या फैसला करता है। <br /> <br />#IndiaTrump #TariffWar #IndiaUSRelations #TrumpTariffs #RussianOil #IndiaUltimatum #TradeTensions #Geopolitics #USIndiaTrade #EnergyPolitics #GlobalTrade #EconomicShowdown #OilDiplomacy #TradeWar #BreakingNews #IndiaForeignPolicy #TrumpNews #WorldPolitics #TariffCut #StrategicPressure <br />
