उन्नाव रेप कांड के आरोपी पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। हाई कोर्ट ने कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा को सस्पेंड करते हुए उन्हें जमानत दे दी है। इस फैसले पर रेप पीड़ित और विपक्षी दल न्याय पालिका पर सवाल उठा रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि इलाज तो जेल से भी हो जाता है फिर बाहर से कराने की परमीशन क्यों? <br /><br />#KuldeepSengar, #KuldeepSengarnews, #suspensionofKuldeepSengarsentence, #SupriyaShrinateonKuldeepSengar, #Whatkindofjusticeisthis, #KuldeepSengarbail
