उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने के बाद सबसे बड़ा सवाल पीड़िता की सुरक्षा को लेकर उठ रहा है। पीड़िता खुद कह चुकी है कि अगर सेंगर जेल से बाहर आया तो उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा है। ऐसे में जिम्मेदारी किसकी होगी, केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सुरक्षा एजेंसियों की? यह मामला सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि इंसाफ और सुरक्षा से जुड़ा है। इस वीडियो में समझिए पूरे केस का ताजा अपडेट, पीड़िता की आशंका, प्रशासन की भूमिका और वह सवाल जो पूरे देश को परेशान कर रहा है। <br /> <br />#UnnaoRapeCase #KuldeepSinghSengar #JusticeForVictim #VictimSafety #IndianPolitics #BreakingNews #LawAndOrder #BJP #CourtNews #OneIndiaHindi<br /><br />~HT.410~ED.276~GR.122~
