Indian Railways Ticket Price Hike: अब ट्रेन का सफर हुआ महंगा! जानिए रेल मंत्रालय ने कितना बढ़ाया किराया और किन यात्रियों की जेब पर पड़ेगा इसका सबसे बुरा असर? भारतीय रेलवे, जिसे देश की लाइफलाइन माना जाता है, उसने आम आदमी को साल के अंत में एक बड़ा झटका दिया है। रेल मंत्रालय ने नई टिकट दरों की अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है, जिससे अब ट्रेन से सफर करना मिडिल क्लास की जेब पर भारी पड़ेगा। विशेष रूप से वो यात्री जो लंबी दूरी तय करते हैं, उनके बजट पर इसका सीधा असर दिखने वाला है। रेल मंत्रालय के नए नियमों के मुताबिक, 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर अब बढ़ा हुआ किराया देना होगा। साधारण क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी व सभी एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। सुनने में यह मामूली लग सकता है, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा पर यह 20 रुपये या उससे अधिक तक बढ़ सकता है। राजधानी, शताब्दी, तेजस और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के यात्री भी इस महंगाई से अछूते नहीं रहेंगे। <br />About the Story: <br />The Indian Ministry of Railways has announced a hike in train ticket fares for journeys exceeding 215 kilometers. Effective from December 26, the new rates will impact ordinary, express, and premium trains like Vande Bharat and Rajdhani. This video explains the new fare structure and how it will impact the middle-class budget amid rising inflation. <br /> <br />#IndianRailways #TrainFareHike #RailwayNews #OneindiaHindi #VandeBharat #Inflation #BreakingNews<br /><br />~ED.108~HT.408~
