क्रिसमस की रात अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह हमला ईसाई समुदाय को निशाना बनाने वाले आतंकियों को चेतावनी देने के लिए किया गया। हमला खासकर सोकोटो राज्य में हुआ और कई आतंकवादी मारे गए। नाइजीरिया में पहले बोको हराम और बाद में ISWAP ने हिंसा बढ़ाई थी। आतंकवादी केवल ईसाइयों ही नहीं, मुसलमानों को भी निशाना बनाते हैं। अमेरिका और नाइजीरिया के बीच सुरक्षा सहयोग के तहत यह कार्रवाई हुई। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हमले रुके नहीं, तो और कार्रवाई होगी। <br /> <br />#AirstrikesOnISIS #ISISNigeria #NigeriaAirstrikes #TrumpISISNigeria #TrumpNigeriaAirstrikes #USAirstrikeNigeria #USAirstrikesISIS #USAirstrikesNigeria #USAirstrikesNigeria2025 #USBombsISISNigeria #USHitsISISInNigeria #USLaunchesAirStrikesInNigeria #USMilitaryOperationsAgainstISISInNigeria #USNigeriaCrisis<br /><br />~HT.318~
