हरियाणा के हिसार में क्रिसमस पर चर्च में कार्यक्रम के साथ ही ठीक सामने क्रांतिमान पार्क में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की तरफ से हिन्दू शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हनुमान चालीसा को उकसाने वाला गाना बताते हुए विवादित बयान दिया है। जिसके बाद सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। बीजेपी नेताओं ने पवन खेड़ा के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है।<br /><br /><br />#HaryanaPolitics #HisarNews #ChristmasControversy #HinduShaktiSangam #VHP #BajrangDal #HanumanChalisa #PawanKhera #Congress #BJP #PoliticalRow #ReligionAndPolitics #IndiaNews<br />
