अहमदाबाद एशिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पिछले पांच वर्षों में 223 लोग दुनिया को छोड़ने से पहले 717 मरीजों को नया जीवन दे गए। इनमें से 72 मरीजों की धड़कन हृदय ट्रांसप्लांट के बाद पुनः सामान्य रूप से लौट आई, जबकि 410 मरीजों को डायलिसिस की पीड़ा से मुक्ति मिली है। इन दाताओं की वजह से अनेक को रोशनी भी मिली है।
