<br />लखनऊ के तालकटोरा स्थित कर्बला से ईरानी नस्ल के बेशकीमती जुल्जना घोड़े की चोरी ने पूरे इलाके को भावुक कर दिया है। महिलाएं, बच्चे और पुरुष उसकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं। लोग खाना-पानी छोड़कर प्रार्थनाओं में जुटे हैं, जबकि पुलिस अब तक घोड़े का सुराग लगाने में असफल रही है।
