यूपी का उन्नाव रेप केस इस समय चर्चा में है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंगर को जमानत दी हो, लेकिन सीबीआई ने जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में पीड़िता ने CBI से निवर्तमान जांच अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि जांच अधिकारी ने इस मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ मिलीभगत कर जांच को प्रभावित किया था। हालांकि, विपक्ष ने बीजेपी पर सेंगर को बचाने का आरोप भी लगाया है।<br /><br /><br />#UnnaoRapeCase #KuldeepSengar #JusticeForUnnaoVictim #CBIProbe #DelhiHighCourt #SupremeCourtIndia #BailControversy #PoliticalInfluence #RuleOfLaw #WomenSafetyInIndia #AbuseOfPower #JusticeDelayed<br />
