देश में इस वक्त दिग्विजय सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के संघठन की तारीफ करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, लेकिन सोने पर सुहागा वाला काम किया शशि थरूर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शशि थरूर ने कहा कि हमें अनुशासन तो सीखना चाहिए, संगठन की मजबूती सीखनी चाहिए। अब उनका बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है। <br /><br />#DigvijaySingh, #Congress, #CongressleaderShashiTharoor, #ShashiTharoor, #CongressonRSS<br />
