बॉलीवुड एक्ट्रेस Rakul Preet Singh के भाई Aman Preet Singh का नाम हैदराबाद में चल रहे ड्रग्स केस में सामने आया है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम बना रही है। पुलिस ने मसाब टैंक इलाके में कोकीन और MDMA जब्त किए थे, वहीं पूछताछ में कई कथित ड्रग कंज्यूमर के नाम आए हैं जिनमें अमन का भी नाम शामिल है। वह फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में विशेष टीमें लगा रही है। यह मामला हाई‑प्रोफाइल जांच का हिस्सा है। <br /> <br />#RakulPreetSingh #AmanPreetSingh #DrugsCase #BollywoodBuzz #PoliceInvestigation #filmibeat<br /><br />~HT.408~
