उन्नाव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को दिल्ली हाईकोर्ट ने निलंबित कर दिया है। इस निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सोमवार को CBI की याचिका पर सुनवाई करेगा। तब तय होगा कि कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा रहेगी या फिर निलंबित हो जाएगी। इस मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। विपक्ष के नेता SC की ओर से होने वाली सुनवाई पर आरोपी सेंगर को कड़ी सजा दिए जाने की बात कह रहे हैं और सीबीआई पर निशाना साध रही है। <br /><br /><br />#Unnaocase, #kuldeepsinghsengarbail, #supremecourthearing, #cbiplea, #supremecourt
