उन्नाव रेप केस एक बार फिर सुर्खियों में है। कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस वीडियो में एक वरिष्ठ वकील ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए दावा किया है कि कुलदीप सेंगर को बचाने में सिर्फ BJP ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की भूमिका भी संदिग्ध रही है। CBI की याचिका, कोर्ट की टिप्पणी और पीड़िता के साथ हुई कथित न्यायिक चूक पर विस्तार से चर्चा की गई है। क्या राजनीतिक संरक्षण ने न्याय की राह मुश्किल की? पूरा विश्लेषण और कानूनी सच्चाई जानने के लिए वीडियो अंत तक देखें। <br /> <br />#UnnaoCase #KuldeepSengar #UnnaoRapeCase #SupremeCourtIndia #CBI #BJP #Congress #IndianPolitics #JusticeForUnnaoVictim #BreakingNews<br /><br />~HT.318~
