चमोली, उत्तराखंड : पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहरों में रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना से शहरों में रहकर सड़क के किनारे सामान बेचकर गुजर-बसर करने वालों को बहुत लाभ हुआ है। उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में भी इस योजना से सैकड़ों लोगों को लाभ हुआ है। चमोली में 600 से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आजीविका सुधारी है। लाभार्थी बताते हैं कि कोविड के बाद उन्हें इस योजना से खास लाभ हुआ। इस योजना के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया है।<br /><br /><br />
