नये साल का जश्न मनाने के लिए लाखों लोग वृंदावन पहुंच रहे हैं।इसके चलते वृंदावन में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। पत्र के मुताबिक नववर्ष के दौरान मंदिर और आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि यदि बहुत आवश्यक न हो तो श्रद्धालु इस 29 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच वृंदावन आने से परहेज करें। वहीं भक्तों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।<br /><br />#Vrindavan #BankeBihariTemple #NewYearRush #TempleAdvisory #DevoteeSafety #CrowdManagement #ReligiousTourism #UPPolice #PublicSafety #NewYear2025 #FestivalSeason<br />
