Description: <br />हमास ने अपने सैन्य विंग के लिए नया प्रवक्ता नियुक्त किया है, जो अपने पूर्ववर्ती की तरह ही “अबू ओबैदा” नाम का इस्तेमाल करेगा। ग़ज़ा में इज़राइली हवाई हमले में पुराने प्रवक्ता की मौत के बाद यह नियुक्ति की गई। वीडियो बयान में अल-क़स्साम ब्रिगेड्स ने अपने नुकसान की पुष्टि की, अबू ओबैदा की असली पहचान उजागर की, उनकी बिना मास्क वाली तस्वीर जारी की और इस साल मोहम्मद सिनवार व रफ़ा प्रमुख मुहम्मद शबाना की मौत की भी पुष्टि की। <br /> <br />#Hamas #AlQassam #AbuObeida #Gaza #Israel #MiddleEast #BreakingNews #Conflict #MilitantGroup #LeadershipChange #Airstrike #MediaWing #Security #Geopolitics #WarUpdates #Palestine #IsraelGaza #NewsUpdate #GlobalNews #CurrentAffairs
