केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने असम के लोगों से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में घुसपैठियों को खदेड़ने वाली और राज्य के विकास के पक्ष में काम करने वाली सरकार चुनने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी को चुनने की अपील की है। शाह के घुसपैठिए वाले बयान पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं ने शाह के बयान का समर्थन किया है और विपक्ष ने उनके बयान पर तंज कसा है।<br /><br />#AmitShah #AssamPolitics #AssamElections #BJPCampaign #InfiltrationIssue #IndiaPolitics #PoliticalDebate #ElectionSpeech #BJPvsOpposition #AssamNews<br />
