करौली/हिण्डौनसिटी. ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के मामले में पुलिस कार्रवाई को तेज कर आरोपियों पर शिकंजा कसती जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों से रिमांड पर सघन पूछताछ के बाद मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी, करौली नगरपरिषद की पूर्व सभापति रसीदा खातून के पुत्र व पूर्व मनोनीत पार्षद अमीनुद्दीन खान के करौली स्थित आवासों पर बड़ी दबिश दी। इस दौरान भारी संख्या में हथियारबंद पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। करौली जिला मुख्यालय पर नदी दरवाजा और ढोली खार क्षेत्र में स्थित दो आवासों पर हुई सर्च कार्रवाई में पुलिस ने सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए।
