Unnao R@pe Case: उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाई जिसमें दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्र कैद सजा को निलंबित कर जमानत देने की कोशिश की गई थी. कोर्ट ने CBI की याचिका पर स्टे लगाया और कहा है कि अगले आदेश तक सेंगर जेल में ही रहेगा. पीड़िता के वकील का कहना है कि यह जीत नहीं, बल्कि थोड़ी राहत है और न्याय की लड़ाई जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी सवालों और पीड़िता सुरक्षा के मुद्दों को गंभीरता से देखा है. सुनें मामले पर वकील क्या बोले? <br /> <br />#UnnaoR@peCase #KuldeepSengar #SupremeCourt #StayOrder #JusticeForSurvivor #CBI #DelhiHighCourt #CrimeNews #LegalUpdate<br /><br />~HT.410~PR.250~ED.110~GR.122~
