जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी फिर सुर्खियों में हैं...इस बार मदनी के सोशल मीडिया पोस्ट से सिसायत गरमा गई है...दरअसल मदनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की निंदा की..साथ ही भारत में मुस्लिमों के साथ हो रही मारपीट पर सरकार की चुप्पी पर अफसोस जताया। जबकि मदनी के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी के मुताबिक देश में बैठे लोगों का ऐसे बेहुदा बयान देना कहीं से भी सही नहीं है। <br /><br />#MaulanaMadaniNews, #MaulanaMadaniStatement, #DeobandNews, #TopHindiNewsToday, #UttarpradeshNewsinHindi, #AttackonMuslims, #SaharanpurNews
