क्या रूस- यूक्रेन शांति वार्ता को डिरेल कर देगा पुतिन के घर पर हमला?<br /><br />कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रूस के नवागरोड़ क्षेत्र में स्थित बाल्दैई रेजिडेंस पर 91 ड्रोन के माध्यम से हमला हुआ ऐसा और दावा रूस ने किया <br /> यूक्रेन ने इस दावे को पूर्ण फैब्रिकेटेड यानी गलत और फ्लैश फ्लैग की घटना बताया क्योंकि उन्होंने कहा कि इस घटना के कोई भी सबूत सामने नहीं आए, ना ही कोई सैटेलाइट इमेज मौजूद है<br /> इस घटना पर विश्व के प्रमुख नेताओं विशेष तौर पर ट्रंप ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है <br />तो अब इस घटना को लेकर हो सकता है जो रूस- यूक्रेन शांति वार्ता डिरेल हो जाए, पटरी से उतर जाए, खत्म हो जाए <br />तो अब दबाव बहुत ज्यादा यूक्रेन के राष्ट्रपति Zeleneski के ऊपर है कि वह शांति वार्ता को लेकर आगे बढ़े, इस पर साइन करें <br /> अन्यथा यह शांति वार्ता डिरेल हो सकती है
