एक तरफ पूरे देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं ऑनलाइन खाना और सामान मंगाने वालों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। देश भर में स्विगी, जोमेटो, ब्लिंकिट, जेप्टो, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के हजारों डिलीवरी पार्टनर्स ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। हालांकि, गिग वर्कर्स की हड़ताल को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।<br /><br /><br />#GigWorkersStrike #DeliveryStrike #Swiggy #Zomato #Blinkit #Zepto #Amazon #Flipkart #GigEconomy #DeliveryPartners #NewYearDisruption #WorkersProtest<br />
