कानोता. थाना क्षेत्र के नायला रोड कुथाड़ा मोड़ स्थित निर्मल इंडस्ट्रीज अगरबत्ती फैक्ट्री में बुधवार अल सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री में लगी मशीनें, अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण से संबंधित कच्चा माल और तैयार उत्पाद जलकर खाक हो गए।
