नए साल के पहले दिन मिला किसानों को मावठ का तोहफा, सर्दी ने दिखाए तेवर
2026-01-01 62 Dailymotion
बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू और जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदलने से दिनभर आकाश में बादल छाए रहे और अधिकांश जगह मावठ हुई। मावठ ने रबी की फसलों में अमृत का काम किया ।