बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में फैंस के बीच साल 2026 के सेलीब्रेशन की झलक शेयर की है। सोनीक्षी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वे अपने हसबैंड जहीर इकबाल के साथ न्यू ईयर सेलीब्रेट करती दिख रही हैं। पहली तस्वीर में शोनाक्षी अपने पति जहीर के साथ हैप्पी न्यू ईयर हैट में सेल्फि लेती दिख रही हैं। दोनों लव बर्ड्स पार्टी थीम आउटफिट में अलग-अलग पोज के साथ फोटो क्लिक करवाते, कभी सेल्फि लेते तो कभी डांस करते नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी ने इस सेलीब्रेशन वाले पोस्ट के साथ पति जहीर को कोलैबोरेट भी किया है। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सोनाक्षी आखिरी बार सुपरनेचुरल और माइथोलॉजिकल कहानियों पर बनी 'जटाधारा' में नजर आईं थी, जो 7 नवंबर साल 2025 को रिलीज हुई है।<br /><br /><br />#SonakshiSinha #ZaheerIqbal #NewYear2026 #BollywoodNews #CelebrityCouple #MaldivesDiaries #NewYearCelebration #BollywoodLife #InstaCelebs #CoupleGoals #SOmaldives #IslandCouture #CelebrityStyle #BollywoodActress #NewYearEve #ViralPhotos #BollywoodUpdate #IndianCinema #StarCouple #EntertainmentNews #NewlyMarried #CelebrityVibes #IANS
