दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को रिलीज़ हो गई, उनके निधन के एक महीने से अधिक समय बाद। देओल परिवार अपने घर के मुखिया की याद में गम में है और फिल्म की रिलीज़ उनके लिए भावुक पल है। सनी देओल और बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसे अपने पिता के प्रति सैल्यूट और फैंस के लिए तोहफा बताया। उन्होंने लिखा कि फिल्म उनके पिता की आत्मा, साहस और दिल की धड़कनों से भरी है और उनकी यादें हमेशा इसके जरिए जिंदा रहेंगी। फैन्स भी उनकी कमी महसूस कर रहे हैं। <br /> <br /> <br />#SunnyDeol #BobbyDeol #Dharmendra #Ikkis #IkkisMovie #IkkisRelease #IkkisOnFloor #IkkisReview #IkkisReviewHindi #DharmendraLastFilm #DharmendraNews #SunnyDeolEmotional #BobbyDeolEmotional #SunnyBobbyForDharmendra #DharmendraFilm<br /><br />~HT.178~ED.108~
