भारतीय रेलवे के इतिहास में जल्द ही एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2027 को देश को पहली बुलेट ट्रेन मिल जाएगी। वहीं भारत में बुलेट ट्रेन को लेकर एनडीए नेताओं ने इसे पीएम मोदी के कार्यकाल का स्वर्णिम अध्याय बताया है। साथ ही विपक्ष ने बुलेट ट्रेन की शुरूआत को लेकर सराहना की है।<br /><br /><br />#IndianRailways #BulletTrainIndia #HighSpeedRail #AshwiniVaishnaw #RailwayNews #InfrastructureDevelopment #ModiGovernment #NDA #IndiaProgress #NewIndia #TransportRevolution #ViksitBharat #India2027
