Surprise Me!

Karishma Tanna ने स्टाइलिश अंदाज में किया 2026 का वेलकम, शेयर की अपने लेटेस्ट लुक की झलक

2026-01-02 4 Dailymotion

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में अपने एक पोस्ट के जरिए नए साल 2026 को स्टाइलिश अंदाज के साथ वेलकम किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ क्साली और स्माइली फेसेस फोटोज को शेयर करते हुए 2026 के पहले मंथ को हाय बोला और सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। फोटोज में करिश्मा कभी स्ट्रीट पर वॉक करते, तो कभी स्टेयर्स पर बैठकर कैमरे को अलग-अलग स्टाइलिश पोज देते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाईनेक ब्लैक स्वेयटर के ऊपर डार्क फर्न ग्रीन कलर का लैदर जैकेट वियर किया हुआ है, जिसे उन्होंने खाकी कलर के पैंट के साथ पेयर किया है। इसके अलावा पैरों में डार्क ब्राउन बूट, हाथों ने रिस्ट वॉच और रिंग उनके लुक को और क्लासी एंड स्टाइलिश बना रहे हैं।<br /><br /><br />#KarishmaTanna #NewYear2026 #CelebrityStyle #BollywoodActress #IndianActress #WinterFashion #StreetStyle #LeatherJacket #FashionInspo #CelebrityLook #InstagramUpdate #StyleGoals #OOTD #GlamLook #NewYearVibes #TrendingNow #OTTStar #TVQueen #FashionStatement #CelebrityNews #HelloJanuary #HappyNewYear #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon