Surprise Me!

इंदौर जहरीले पानी के मामले में भड़के राहुल गांधी, हाई कोर्ट ने भी जताई नाराजगी

2026-01-02 40 Dailymotion

इंदौर में जहरीले पानी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कथित तौर पर 12 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और लोग अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस गंभीर स्वास्थ्य संकट ने अब सियासी रंग भी ले लिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा। घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं। वहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में इंदौर में जहरीला पानी पीने से हुई मौतों के मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने नगर निगम द्वारा दाखिल की गई रिपोर्टों को देखने के बाद नाराजगी जताई। कोर्ट ने खास तौर पर नोट किया कि प्रशासन की ओर से दाखिल दस्तावेजों में सिर्फ 4 मौतों का जिक्र किया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी...इंदौर की इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी लगातार आ रही हैं।  <br /><br /><br />#IndoreNews, #IndoreWaterContamination, #IndoreWatertragedy, #IndoreWaterContaminationDeath, #IndoreContaminatedWaterCrisis, #IndorePaniTraasadi<br />

Buy Now on CodeCanyon