बांग्लादेश में अब एक और हिंदू को जान से मारने की कोशिश हुई है। बांग्लादेश में अज्ञात बदमाशों ने एक हिंदू कारोबारी पर बेरहमी से हमला कर दिया। फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया। लेकिन बेचारे हिंदू ने जलते-जलते तालाब में छलांग लगा दी। जिससे उसकी जान बच गई। अब इस घटना पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जबकि विपक्ष सरकार पर हमलावर है।<br /><br />#AttacksonHindusinBangladesh, #HindupersecutionBangladesh, #BangladeshHinduviolence, #HindubusinessmanattackedBangladesh, #religiousviolenceBangladesh, #HindurightsBangladesh, #Bangladeshminorityattacks
