वायलिन वादक ब्रायन किंग जोसेफ ने अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) के खिलाफ लॉस एंजेलिस सुपीरियर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। जोसेफ ने यौन उत्पीड़न, गलत तरीके से नौकरी से निकाले जाने और प्रतिशोध लेने के आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि उन्हें धीरे-धीरे फंसाया गया, वे खुद को यौन रूप से असुरक्षित महसूस करने लगे और कथित घटनाओं की शिकायत करने के बाद उन्हें अपमानित किया गया। <br />शिकायत में 2024 के “Based On A True Story” टूर के दौरान जोसेफ के होटल कमरे के भीतर कथित उत्पीड़न का विवरण दिया गया है, जिसमें एचआईवी की दवाइयों की मौजूदगी और एक धमकी भरा नोट होने का भी उल्लेख है। यह मामला अभी अदालत में लंबित है और विल स्मिथ की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। अंततः जूरी यह तय करेगी कि हर्जाने को लेकर क्या फैसला होगा। <br /> <br />#WillSmithLawsuit #BryanKingJoseph #SexulHarassmentLawsuit #WillSmithControversy #HollywoodLawsuit #ViolinistSuesWillSmith #HollywoodScandal #WrongfulTermination #SexulHarassment #CelebrityLegalCase #WillSmithNews #BryanJoseph #HollywoodNews #HollywoodDrama #MusicTourScandal<br /><br />~HT.410~PR.152~
