Surprise Me!

Manisha Koirala ने शेयर किया अपना सैटरडे रिचुअल, बोलीं "Our fav walk in the forest!"

2026-01-04 767 Dailymotion

फिल्मी जगत की मशहूर वेटरन एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट वॉक का जिक्र करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी खास फोटोज और एक वीडियो को पोस्ट किया। पहली फोटो में वे वॉक के दौरान फ्रेंड्स के साथ कैंमरे लिए पोज देतीं नजर आ रही हैं। वहीं एक खास तस्वीर में वे मुस्कुरातीं हुए, अपनी बाहों को फैलाकर नेचर की वाइव को फील करती दिखीं। तीसरी तस्वीर में मनीषा ने सन राइज की झलक को कैप्चर किया है। लास्ट में उन्होंने अपना वॉक करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। पोस्ट के साथ मनीषा ने कैप्शन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि फोरेस्ट में वॉक करना उन्हें बेहद पसंद है।<br />

Buy Now on CodeCanyon