वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी ने वैश्विक राजनीति में भूचाल ला दिया है। अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के बाद चीन ने कड़ा विरोध जताते हुए मादुरो और उनकी पत्नी की तुरंत रिहाई की मांग की है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी ने इसे जंग जैसा कदम बताया, जबकि भारत ने भी चुप्पी तोड़ते हुए वेनेजुएला की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। यह वीडियो बताएगा कि मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया के बड़े देशों का क्या रुख है और आगे यह संकट किस दिशा में जा सकता है। <br /> <br />#MaduroArrest #VenezuelaCrisis #USVenezuela #ChinaOnMaduro #IndiaStatement #GlobalPolitics #TrumpNews #WorldAffairs #BreakingNews #Geopolitics<br /><br />~HT.410~ED.110~
