दिग्गज अभिनेता Dharmendra की मौत की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। अब इस मामले पर पहली बार उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी है। हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र के लिए दो अलग-अलग प्रार्थना सभाएं क्यों रखी गई थीं। उन्होंने साफ किया कि यह फैसला परिवार की परिस्थितियों और सभी कर्मियों की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया था। Watch Out <br />#dharmendra <br />#hemamalini <br />#bollywoodlegend <br />#entertainmentnews <br />#filmibeat<br /><br />~HT.178~
