Surprise Me!

हर-हर गंगे के जयघोष के बीच प्रयागराज में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस के पुख्ता इंतजाम

2026-01-05 11 Dailymotion

प्रयागराज, यूपीः माघ मेला-2026 का शनिवार को तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो गया है। आज माघ मेले का तीसरा दिन है और ठंडी हवाओं और गलन के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई। देश भर के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं के लिए माघ मेले में पौष पूर्णिमा स्नान पर्व का दिव्य स्नान जीवन का अद्वितीय अनुभव बन गया है। वहीं माघ मेले में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी की सोच बदल रही है।वहीं माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक और मजबूत सुरक्षा इंतजाम किए गए। घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वॉच टावर और जल पुलिस की सक्रिय पेट्रोलिंग से श्रद्धालुओं को सुचारु और सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।<br /><br />#MaghMela2026 #Prayagraj #SacredBath #PaushPurnima #TriveniSangam #SpiritualIndia #FaithAndDevotion #Pilgrimage #IndianCulture #SanatanTradition #DivineExperience #YouthAndSpirituality #SafePilgrimage #ReligiousFestival #IncredibleIndia<br />

Buy Now on CodeCanyon