एक्ट्रेस नेहा धूपिया साल 2026 का वेलकम पॉजिटिव और माइंडफुल तरीके से कर रही हैं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने फैमिली वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके साथ पति अंगद बेदी, बच्चे और दोस्त साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वे फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बीच पर एंजॉय करते, तो कभी सेल्फि लेते दिख रही हैं। शेयर की गई फोटो में डिलीशियश फूड की झलक को भी दिखाया गया है। वर्क की बात करें तो नेहा हाल ही में कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘सिंगल पापा’ में नजर आई हैं। इस शो में मनोज पाहवा, कुणाल खेमू, दयानंद शेट्टी, प्राजक्ता कोली, नेहा धूपिया और आयशा रजा मिश्रा भी हैं। जो 12 दिसंबर में रिलीज हुई है। वहीं इससे पहले नेहा ने सचिन पाठक की वेब सीरीज 'द परफेक्ट फैमिली' में भी काम किया है। जो 27 नवंबर, 2025 को यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है।<br />
