इंदौर के भगीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैली बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है। अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद केंद्र और राज्य सरकार की विशेष टीमें जांच में जुटी हैं। प्रभावित इलाके में नर्मदा जल सप्लाई बंद कर दी गई है और टैंकरों से पानी दिया जा रहा है। घर-घर सर्वे, क्लोरीनेशन और मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। इस पूरी घटना में राजनीति भी हो रही है। विपक्षी नेता लगातार राज्य सरकार और इंदौर प्रशासन पर हमलावर हैं, साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। <br /><br />#Indorewaterborneepidemic, #Bhagirathpurawatercrisis, #Indoreepidemicnews, #Indorecontaminatedwatercrisis, #watercontaminationIndia, #Indorehealthalert
