साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। याचिका खारिज होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर बहस छिड़ गई है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरजील और उमर को बेल न दिए जाने पर सहमति जताई। जबकि विपक्षी नेताओं ने बेल न दिए जाने पर आपत्ति जताई है। विपक्ष इस फैसले को लेकर भी सरकार पर हमलावर है।<br /><br /><br />#DelhiRiotsCase, #UmarKhalidBailRejected, #SharjeelImamBailRejected, #SupremeCourtVerdictonDelhiRiotsCase, #CAAProtestViolenceinDelhi, #CongressLeadersonUmarSharjeelBailRejection, #CongressLeaderUditRajonUmarSharjeelBailRejection
